Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – फतेहपुर से मिल रही है सड़क हादसे से जुडी बड़ी खबर

News updated – दर्दनाक हादसे में 7 लोग जिंदा जले

फतेहपुर , [बाबूलाल सैनी ] चूरू-सालासर हाईवे पर रविवार को तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार और ट्रक में आग लग गई। आग से कार सवार 7 लोग जिंदा जल गए। हादसा रविवार को दोपहर करीब अढ़ाई बजे हुआ बताया। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसा आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते ही 200 मीटर पर हुआ। आगे चलते ट्रक से कार पीछे से टकराई। ट्रक में रूई भरी हुई थी। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है। फतेहपुर कोतवाल सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। तथा करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया। कार के अंदर से जले 7 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि जले हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है । हादसे की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी दमयंती कंवर, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर थाना अधिकारी मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचे। शेखावाटी लाइव के लिए बाबूलाल सैनी की रिपोर्ट