Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी खबर : ग्रामीणों ने सरपंच,पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी को बनाया बंधक

राजस्व गांव प्रचार में अतिक्रमण से जुड़ा है मामला

मौके पर पहुंचा प्रशासन, समझाइश पर माने ग्रामीण

दातारामगढ़, [ विनोद धायल ] राजस्व गांव पचार में कुछ दिनो पहले उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार अतिक्रमण पर कार्यवाही की थी जिसके तहत तीन निर्माणाधीन मकानों को तोड़ा गया उसके बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीणों मे गहरी नाराजगी नजर आई है। सोमवार को गांव के पंचायत परिसर के सामने पीड़ित परिवार, परिजनो और ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया और ग्राम पंचायत सरपंच राहुल कुमावत,ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा,पटवारी पवन कुमार,कनिष्ठ लिपिक राजू मीणा को बंधक बनाते हुए विरोध शुरू कर और मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना पर उप जिला कलेक्टर राजेश मीणा,रींगस डिप्टी सुरेंद्र सिंह, दांतारामगढ़ थानाधिकारी हिम्मत सिंह, खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी ग्राम पंचायत परिसर पहुंचे ओर बंधक कर्मचारियो को रिहा कराया । कार्यवाही पर विरोध जता रहे ग्रामीणों का कहना है कि “प्रशासन ने गलत कार्यवाही करते हुए समय से पहले ही मकानों पर बुलडोजर चलाया है. इसलिए हमारी मांग है कि प्रशासन द्वारा इनको कुछ राहत राशि प्रदान की जाए और संपूर्ण मामले की जांच करवाई जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच राहुल कुमावत पर गम्भीर आरोप भी लगाए। उप जिला कलेक्टर राजेश मीणा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार गोचर भूमि में अतिक्रमण को हटाया गया था. पीड़ित परिवार की कानून सम्मत मांगों पर विचार किया जाएगा। वही थानाधिकारी हिम्मत सिंह का कहना है कि “जिस तरीके से पीड़ित परिवार व समर्थित ग्रामीणों ने सरकारी कर्मचारियों को बंधक बनाया है राजकार्य में बाधा पहुंचाई है यह कानून का उल्लंघन है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है” प्रशासन के आने की सूचना के बाद से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत परिसर पर इकट्ठे हो गए वही उप जिला कलेक्टर राजेश मीणा व डिप्टी रींगस व थानाधिकारी सहित प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाते हुए कानून सम्मत कार्रवाई की बात कही ।