Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – BJP हाला झाग बगासी, चूरू क नेत की फाइल चूरू म ही स्लट ज्यासी – बोले डॉ राजकुमार शर्मा

जनता ने भाजपा की फाइल बंद कर दी है – डॉ राजकुमार शर्मा

गोविंद सिंह डोटासरा और डॉक्टर राजकुमार शर्मा आज बन गए भाई

गोविंद डोटासरा और डॉ राजकुमार शर्मा ने एक दूसरे को बताया हीरो

सीकर, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में जिला अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्टेडियम में मौजूद भारी भीड़ को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा फतेहपुर विधायक हाकम अली इत्यादि द्वारा संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में डोटासरा ने डॉ राजकुमार शर्मा को कांग्रेस की प्रचार कमेटी का हीरो बताया वही डॉ शर्मा ने भी अपने सम्बोधन के दौरान डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ के साथ पुरे राजस्थान का हीरो बताया। इससे पहले जब डॉ राजकुमार शर्मा सम्बोधन के लिए आए तो डोटासरा ने अपनी पगड़ी उतार कर पहनाई तब डॉ शर्मा ने ने कहा कि वे और डोटासरा भाई तो पहले से ही थे लेकिन आज पगड़ी बदलकर वे पगड़ी बदल भाई भी बन गए है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर शर्मा ने कहा कि इसकी तो हमें बात भी नहीं करनी चाहिए जनता ने तो भाजपा की फाइल ही बंद कर दी है। वही सम्बोधित करते हुए डॉ शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भीतंज कसते हुए कहा कि चूरू के नेता पर आज कल डोटासरा जी बोल रहे है। वह कहता है तीनों जिलों में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं आयेगी तो मैं कहता हूँ की इस बार उनकी फाइल चूरू में ही सल्ट जाएगी।