Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

Video News – लोक परिवहन बस व बाइक की टक्कर में पति पत्नी ने गवाई जान, बेटी गंभीर घायल

एनएच 52 पर शिश्यूँ बस स्टैंड के पास गुरुवार रात हुआ हादसा

शुक्रवार को पंचनामा किया जाएगा। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी

रानोली, [राकेश कुमावत ] एनएच 52 पर शिश्यूँ बस स्टैंड के पास गुरुवार रात लोक परिवहन बस की टक्कर से स्कूटी सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बेटी गंभीर चोट लगने से घायल हो गई। उसे तत्काल एसके अस्पताल भिजवाया किंतु हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। थानाधिकारी अशोक सिंह तंवर ने बताया कि स्कूटी एवं लोक परिवहन बस दोनों एक ही दिशा में जयपुर से सीकर की ओर जा रहे थे। इस दौरान टक्कर से स्कूटी सवार नीचे गिर गए। इससे स्कूटी सवार शिश्यूँ निवासी उत्तम कुमावत(38) पुत्र द्वारका प्रसाद तथा उसकी पत्नी कमला देवी(35) पत्नी उत्तम कुमावत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी 10 वर्षीय बेटी कुमकुम के गहरी चोट लगने से घायल हो गई जिसे सीकर से जयपुर भिजवा दिया। दोनों मृतकों के शव सीकर मोर्चरी में रखवा दिए। शुक्रवार को पंचनामा किया जाएगा। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।