Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – बाबा श्याम के द्वारे पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल धनकड़ ने किए बाबा श्याम के दर्शन

होटल लखदातार पर सीकर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया

राज्यपाल ने बाबा श्याम की चौखट पर पहुंचकर शीश नवा कर पूजा अर्चना की एवं देश एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की

खाटूश्यामजी, [विनोद धायल] सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में आज पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सपत्नीक बाबा श्याम के दरबार पहुंचे। होटल लखदातार पर सीकर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्यपाल ने बाबा श्याम की चौखट पर पहुंचकर शीश नवा कर पूजा अर्चना की एवं देश एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा,तहसीलदार विपुल चौधरी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विशाल यादव ने अगवानी करते हुए राज्यपाल को बाबा श्याम के दर्शन करवाएं। श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें श्याम दुपट्टा उढाकर एवं श्याम प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया। मेला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा दांतारामगढ़ तहसीलदार विपुल चौधरी, एएसपी रामचंद्र मुंड, रींगस डीवाईएसपी सुरेंद्र सिंह, खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी व रींगस थाना अधिकारी मदन लाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा जाब्ता कस्बे में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।