Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सीकर से मिल रही है सड़क हादसे से जुडी खबर

पोल से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट, 3 युवकों की मौत

सीकर, सीकर जिले के लोसल इलाके में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर घायल है। लोसल थाना एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 2 बजे डीडवाना रोड पर हुआ। गणगौर होटल से पहले स्विफ्ट कार नगरपालिका के बड़े पोल से टकरा गई। कार में चार लोग बैठे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान शीशराम ओला पुत्र जयराम (20) निवासी परसरामपुरा, धर्मेंद्र जाट पुत्र भंवरलाल (19) निवासी मौलासर और लोकेश जाट (20) पुत्र ईश्वरराम की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल सुनील जाट (15) को इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट