Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – रोडवेज ने मारी ठीक एक के बाद एक दो वाहनों को टक्कर

खंडेला से उदयपुरवाटी की ओर जा रही रोडवेज बस ने मारी कैंपर और कार को टक्कर

खंडेला थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंगाराम की ढाणी के पास दोपहर की घटना

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खंडेला थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंगाराम की ढाणी के पास दोपहर करीब 12:00 बजे एक रोडवेज बस ने 2 वाहनों को टक्कर मार दी, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इसमें रोडवेज चालक की भारी लापरवाही कारण रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:00 बजे खंडेला से झुंझुनू की ओर जा रही हैं एक कार अनियंत्रित होकर उदयपुरवाटी रोड पर गंगाराम की ढाणी के पास घुमाव में नीचे खाई में गिर गई थी, हालांकि इस हादसे में भी किसी को चोट नहीं आई थी लेकिन उस गाड़ी को देखने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के कैंप से एक सरकारी गाड़ी, और एक निजी कार खड़ी थी। उसी समय खंडेला से उदयपुरवाटी की ओर जा रही रोडवेज बस ने कैंपर को टक्कर मारते हुए पास खड़ी निजी कार को भी टक्कर मार दी। जिससे परमाणु ऊर्जा विभाग की कैंपर गाड़ी का मुंह वापस 90 डिग्री घूम कर उदयपुरवाटी की ओर हो गया। सूचना पर खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी वाहनों को खंडेला थाने ले गई है। हालांकि यहां बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।