Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – नहर का पानी तो नहीं झुंझुनू सीकर के लोगों की आंखों में पानी जरूर आया – बोले हनुमान बेनीवाल

कांग्रेस में कौन दूल्हा है पता नहीं है वहीं भाजपा में 12 दूल्हे हैं और एक लुटेरी दुल्हन है – हनुमान बेनीवाल

सीकर, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल बागड़िया के समर्थन में जनसभा करने के लिए आज हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर एक साथ पहुंचे। वहीं इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहां की सीकर झुंझुनू के लोगों को लंबे समय से नहर के सपने दिखाए जाते रहे हैं लेकिन यहां नहर का पानी तो नहीं आया लेकिन यहां के लोगों की आंखों में पानी जरूर आ गया। वहीं उन्होंने स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पर भी तंज कसते हुए कहा कि ईडी को शेखावाटी का रास्ता इन्हीं लोगों ने दिखाया है। तो वहीं उन्होंने जेजेपी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कई फर्जी दुकान खुली है हरियाणा से भी लोग हेलीकॉप्टर लेकर आए हैं लेकिन जब मतगणना होगी तो कोई 2000 में कोई 3000 में सलट जाएगा। वही इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनको चाय वाला कहा जाता है चाय वाले की केतली तो चंद्रशेखर आजाद लेकर आ गए हैं अब उनके पास क्या है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पद के मामले में भी कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस में कौन दूल्हा है पता नहीं है वहीं भाजपा में 12 दूल्हे हैं और एक लुटेरी दुल्हन है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट