Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसे में तीन ने गवाई जान, एक झुंझुनू जिले के पिलानी का निवासी

जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सवेरे रानोली के पास सनराइज सिटी के सामने हुआ हादसा

आगे चल रहे ट्रक में पीछे से तेजी से घुस गई कार, उसमें सवार मनजीत, नवनीत निवासी पिलानी जिला झुंझुनू, राज गोविंद भिवाड़ी व आशीष राठी गुड़गांव गंभीर रूप से हुए थे घायल

रानोली, [राकेश कुमावत ] आज जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सवेरे रानोली के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमे तीन युवको की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार के आगे जा रहे ट्रक में घुस जाने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। मृतक खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार रानोली में सनराइज सिटी के सामने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार तेजी से घुस गई जिससे उसमें सवार मनजीत, नवनीत निवासी पिलानी जिला झुंझुनू, राज गोविंद भिवाड़ी व आशीष राठी गुड़गांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पलसाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मंजीत, नवनीत और आशीष राठी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल राज गोविंद को प्राथमिक उपचार करवाकर उसे सीकर रैफर कर दिया गया। वही मिली जानकारी के अनुसार ये विद्यार्थी थे जो कि चरखी दादरी से खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन दुखद सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीन युवको के शवो को पलसाना की मोर्चरी में रखवाया गया है।