Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – महिला पुरुषों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, एंबुलेंस 108 भी बुलानी पड़ी

पचार गांव में लोगों के खुशियों का आशियाना उजड़ने से ग्रामीणों में दर्द

पचार में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

सीकर,[विनोद धायल] जिले के राजस्व गांव पचार में सोमवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी प्रशासन के साथ तैनात रहा। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गांव में जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार पहले ही दिन धारा 144 लागू कर दी गई थी, एसडीएम राजेश मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गांव वाले बोले गलत हुआ दांतारामगढ़ क्षेत्र के पचार गांव में आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर तीन बड़े मकानों को ध्वस्त किया गया जिस किसी ने भी जेसीबी की मदद से मकानों को टूटते देखा सभी ने बोला जो हुआ गलत हुआ अपने आशियाने को टूटता देख परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू आंसू निकल पड़े सांवरमल कुमावत ने बताया कि हमारे परिवार के सदस्यों ने मेहनत मजदूरी करके आशियाने बनाए थे लेकिन प्रशासन की बेरुखी और गलत जानकारी से हम लोगों को शिकार बनाया गया हमारे परिवार का सदस्य हाल ही में देश की रक्षा के लिए फौज में तैनात है लेकिन प्रशासन ने यह नहीं सोचा कि जिस देश की रक्षा का जिम्मा परिवार का सदस्य उठा रहा है उसी फौजी के घर को आज प्रशासन ने तोड़ दिया।