Posted inSikar News (सीकर समाचार)

विद्याप्रकाश जाट को मिली डाक्ट्रेट की उपाधि

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] समीपवर्ती मानासी गांव निवासी विद्याप्रकाश जाट को डाक्ट्रेट की उपाधि मिली है। उन्होंने आधुनिक कक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव,अनुकूली शिक्षण प्रौद्योगिकी, निहितार्थ में संकाय उपलब्धि, ज्ञान और प्रबंधन के विषय में डॉ.लवी सक्सेना के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण करने पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर ने डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की है ।