Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

विधायक वीरेंद्रसिंह के आवास पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

सुरेरा में पीएचसी की घोषणा पर जताया आभार

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] बजट में सुरेरा में पीएचसी की घोषणा करने पर सुरेरा के ग्रामीणों ने विधायक विरेन्द्र सिंह का उनके आवास पर जाकर सम्मान किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व विधायक का आभार व्यक्त किया। सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क ने बताया कि सुरेरा में पीएचसी घोषणा करने पर विधायक वीरेन्द्र सिंह का माला व साफा पहनाकर, बुके भेंटकर एवं मुंह मीठा करवाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सरपंच छीतरमल मीणा, पूर्व सरपंच तीजा देवी, डीलर हरदेवराम डूडी, ज्ञानाराम बोचल्या, सद्दाम खान, मानाराम कुड़ी, दानाराम राड़, हीरालाल रैगर, बुद्धराम कुड़ी, अर्जुनलाल गुल्या, जटाशंकर शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।