Posted inSikar News (सीकर समाचार)

ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर गौरीशंकर गुर्जर का ग्रामीणों ने किया स्वागत

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के लक्षमनगढ विधानसभा

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर मानासी निवासी गौरीशंकर गुर्जर को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के लक्षमनगढ विधानसभा के ब्लांक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर ये रहे मौजूद मानासी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार , रामावतार मास्टर , श्रवण फगेडिया, सवाई गुर्जर,गेड़िया , महेश फगेड़िया ,प्रेम सिंह रुहेला , बबलू रुहेला ,मनोज रुहेला, महेश गढ़वाल ,रमेश मातवा, मौनू मातवा , जेपी थोरी, राजू, मुकेश कायल, हरलाल, मुरारी माहिच , मनोज फागेड़िया सहित समर्थकों, शुभचिंतकों व सहयोगियों ने स्वागत किया।