Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़), Rajasthan News (राजस्थान समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विप्रा मेहता बनी मिस यूनिवर्सल ग्रैंड 2023, कर चुकी है राजस्थानी फिल्मों में काम

देश की 32 मॉडल को हराया

अगले साल भारत का प्रतिनिधि करेगी मैक्सिको में

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] मॉडल विप्रा मेहता ने जीता मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2023 खिताब। इस शो का फिनाले बैंगलोर में हुआ था ,जहा देश के 32 मॉडल ने भाग लिया था । ऑडिशन में देश की दो हजार लड़कियों ने भाग लिया इस शो के फाइनल में देश की 32 मॉडल का सिलेक्शन किया गया। उदयपुर की मॉडल विप्रा ने अपने टैलेंट के दम पर ये शो जीता। विप्रा मेहता अब अगले साल भारत का प्रतिनिधि करेगी मैक्सिको में। शो के डायरेक्टर दीपक शाही व सेरेना खत ने ये शो बैंगलोर में कराया उन्हें बताया कि शो में अपने सारे साइज एंड कलर को इंपॉर्टेंस दी हैं। विप्रा मेहता ने इस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के पेजेंट ट्रेनर अजय नायर से अच्छे से ट्रेनिंग ली है। विप्रा मेहता के मिस यूनिवर्सल ग्रैंड बनने पर दांता के फिल्म अभिनेता क्षितिज कुमार ने विप्रा मेहता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विप्रा मेहता राजस्थानी फिल्म हिवड़े सूं दूर मत जा में बाल कलाकार के रूप में काम किया था । बीरो भात भरण ने आयो इसके बाद भोज बगड़ावत भारत, लाडेसर भाभी,राजू राठौड़, राजू बणग्यो एम एल ए जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई और राजस्थानी फिल्म मंच पर अपनी पहचान भी बढ़ाई थी।