Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

विरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ किया जनसम्पर्क

चंदेलिकाबास में 51फिट लम्बा साफ़ा पहनाकर कैलो से तोला

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र में लगातार जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर लोगों से आशीर्वाद एवं सहयोग देने की अपील कर रहे है। लोग उत्साहपूर्वक विरेंद्र सिंह को साफा पहनाकर एवं कैलो से तोलकर अपना आशीर्वाद एवं अमूल्य मत देने का आश्वासन दे रहे है। विरेंद्र सिंह ने अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरुवार को चंदेलिकाबास में बाबा रामदेव मंदिर में शिश नवाकर जनसंपर्क शुरू किया इस अवसर पर चंदेलिकाबास में विरेंद्र सिंह को 51फीट का साफा पहनाकर व कैलो से तोलकर लोगों ने स्वागत किया। विरेंद्र सिंह ने चंदेलिकाबास से रामगढ़ तक रोड़ बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विरेंद्र सिंह के साथ एडवोकेट भोपाल सिंह, डाक्टर रिंकू शर्मा, चंदा धायल,बाबू खां सुरेश बजाड़, रामनिवास चंदेलिया, पदमाराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान विरेंद्र सिंह ने सुनारियां,पुनियाणा, चक, उमाड़ा,मेई सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से समर्थन एवं आशीर्वाद लिया ।साथ ही लोगों ने भारी मतों से विजय दिलाने का आष्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए फलों से तोलकर एवं साफा पहनाकर समर्थन एवं आशीर्वाद दिया।