Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का वर्चयुल कार्यक्रम 17 को

सीकर, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का 17 सितंबर को वर्चुअल कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रोजगार उत्सव के तहत विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कर्मचारियों से वर्चुअली संवाद करेंगे। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि सीकर जिले में 187 नवनियुक्त कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का नोडल विभाग चिकित्सा विभाग को बनाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।