Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News:लोसल में विश्वनाथ महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

Kalash yatra and idol consecration held at Vishwanath Mahadev Temple Losal

लोसल (सीकर)ओम प्रकाश सैनी। कस्बे के वार्ड नंबर 4 में आरपी पंसारी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

संतों के सान्निध्य में प्राण प्रतिष्ठा

इस मौके पर अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज, विधायक गोरधन वर्मा, ट्रस्ट संस्थापक राजेंद्र प्रसाद पंसारी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिवलिंग व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।

झांकियों से सजी कलश यात्रा बनी आकर्षण

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शेष भगवान मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंची।
इस कलश यात्रा में श्रीराम दरबार, महादेव सहित जीवंत झांकियां सजाई गईं, जिसमें गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी रही।

भक्ति भाव से भरा रहा कार्यक्रम

कार्यक्रम में मंदिर निर्माता राजेंद्र प्रसाद पंसारी का श्रद्धालुओं ने स्वागत कर आभार जताया। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात रुद्राभिषेक और प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ।

भजन संध्या में गूंजे भक्ति रस के स्वर

धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में देव मंडल रचना, हवन व महाआरती के बाद रविवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया,
जिसमें लोकप्रिय गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं और श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध रखा।