Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

विश्वकर्मा टिंबर उद्योग मे अचानक से लगी आग

हजारो का नुकसान

पलसाना [राकेश कुमावत] कस्बे के गोवटी रोड स्थित बरसिहपुरा बस स्टैंड पर स्थित विश्वकर्मा टिंबर उद्योग मे आज आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मोहन लाल जांगिड़ के विश्वकर्मा टिंबर उद्योग जिसमें अरडू के कचरे में आग लग गई। आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। अभी आग लगने का कारण का कोई पता नहीं चला। आग लगने की सूचना पर रानोली थाना मौके पर पहुंचा। उसके साथ ही खाटू श्याम जी ,रींगस, सीकर सहित अग्निशामक दल की 5 गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू में किया। आग की सूचना पाकर आसपास के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सहयोग किया। पलसाना के अंदर औद्योगिक क्षेत्र रीको ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी, अनाज मंडी ,दूध डेयरी जैसी बड़ी-बड़ी संस्थाएं होने के बावजूद भी यहां पर अग्निशामक जैसी कोई सुविधा नहीं है ऐसे में ऐसी घटनाएं काफी बार हो चुकी है जिसके चलते आसपास के शहरों से दमकल बुलाई जाती है, जिससे आग पर काबू पाने में देरी हो जाती है।