Posted inSikar News (सीकर समाचार)

वोट सीकर वोट लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन

सफाई कर्मचारी देंगे,मतदाता जागरूकता का संदेश

सीकर, लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी रामनिवास कुमावत द्वारा किया गया। तहसीलदार बाबूलाल ने आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के निर्देश प्रदान किए।स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत नगरपालिका कर्मियों ने वोट सीकर वोट लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन कर मोमबत्ती व दीपक प्रज्लवित कर मतदान का संदेश दिया। अधिशाषी अधिकारी रामनिवास कुमावत द्वाराअपने उध्बोधन में मतदाता जागरूकता का संदेश चारों और फैलाने की अपील की गई। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगन सिंह ,जमादार बोदूराम, पंकज,विजेंद्र, स्टोर कीपर दिव्य प्रकाश एवं सफ़ाई कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।