Posted inSikar News (सीकर समाचार)

संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कार्यालयों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित

पंचायतीराज उप चुनाव 2024

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने आदेश जारी कर सीकर जिले में 30 जून 2024 को जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों से संबधित रिक्त पदों के सविरोध निर्वाचन होने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कार्यालयों में मतदान दिवस 30 जून 2024 (रविवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में भी जहा पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र, क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।