Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: जलभराव से राहत: नगर परिषद ने लगाए 3 पंपिंग स्टेशन

Sikar municipal officials install pumping stations to drain waterlogging

सीकर, तेज़ बरसात के बाद शिव कॉलोनी और आसपास के निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। फतेहपुर रोड, नवलगढ़ रोड और नज़दीकी बाज़ारों का लगभग 30 प्रतिशत बरसाती पानी शिव कॉलोनी में भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगर परिषद की त्वरित कार्रवाई

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए नगर परिषद सीकर ने त्वरित कदम उठाए। आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि तीन पंपिंग स्टेशन लगाए गए हैं जिनमें 80 एचपी, 100 एचपी और 60 एचपी क्षमता वाले पंप शामिल हैं। इनकी मदद से कॉलोनी में भरे पानी को बाहर निकाला जा रहा है।

मशीनरी और सफाई अभियान

बरसात से बिगड़े हालात को सुधारने के लिए नगर परिषद ने ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया। मिट्टी का भराव कर सड़कों को समतल किया गया और नालों की सफाई अभियान भी जारी है।

लगातार निगरानी और लक्ष्य

आयुक्त शर्मा ने कहा—

“हमारा लक्ष्य है कि शिव कॉलोनी के घरों में पानी न घुसे और लोगों को जल्द राहत मिले।”

नगर परिषद की टीम प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी रख रही है। जहां मिट्टी का कटाव हुआ है वहां ट्रॉलियों से भराव किया जा रहा है और अधिक पानी वाले हिस्सों में पंपों से पानी निकासी की जा रही है।

राहत की उम्मीद

अधिकारियों का मानना है कि इन प्रयासों से कुछ ही दिनों में शिव कॉलोनी और आसपास के लोग जलभराव से राहत पा लेंगे।