सीकर, सीकर जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत, नगर निकाय, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग को संयुक्त रूप से सार्वजनिक रास्तों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए ताकि बजट घोषणाएं समय पर पूरी की जा सकें।
इन योजनाओं पर रहा विशेष फोकस
- लाडो प्रोत्साहन योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- जल जीवन मिशन
- स्वच्छ भारत मिशन
- स्वामित्व योजना
- नमो ड्रोन दीदी योजना
मंत्री शर्मा ने इन योजनाओं की ग्राम पंचायत स्तर तक मॉनिटरिंग और जमीनी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में प्रयास
मंत्री ने नानी बीड़ को पक्षी विहार की तर्ज पर विकसित करने और स्मृति वन में वृक्षारोपण बढ़ाने की बात कही।
पीएचईडी विभाग को बोरवेल्स को गहरा करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
सीकर को मिला जल संरक्षण में प्रथम स्थान
कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि “वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” में सीकर जिले ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अभियान के तहत 30,000 से अधिक कार्यक्रमों में जल स्रोतों की सफाई और मरम्मत की गई।
कानून व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने जिले में चोरी, नशा व अपराध से जुड़े मामलों की स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।