Posted inSikar News (सीकर समाचार)

ठंढ से कांप उठा पूरा राजस्थान, सीकर में आसमान से गिरी बर्फ! झुंझनू, चूरू में तेजी से गिर रहा है तापमान, पढ़ें नया अपडेट

Rajasthan Mousam Update : राजस्थान में आज सुबह शीतलहर ने कंपकंपी छुड़ा दी है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए है। आलम ये है कि आसमान से आज सुबह अचानक बर्फ गिरनी शरू हो गई है। प्रदेश के सीकर जिले में तापमान माइनस में पहुंच गया है। कोहरे से यातायात ठप होता हुआ नजर आ रहा है।फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क दर्ज किया गया, लेकिन ठंड का असर कम नहीं हुआ. कई जिलों में शीत लहर से लेकर अति शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति बनी रही. दोपहर में धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस होती रही.

दोपहर को धुप से मिलेगी राहत

बता दे कि सीकर जिले में शिमला सा नजारा देखने को मिला है। आसमान से गिरा पानी बर्फ बना हुआ नजर आया है। वहीँ मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं घने से अति घना कोहरा देखने को मिला. लेकिन अच्छी खबर ये है कि दोहपर तक आज सूर्यदेवता के दर्शन होंगें जिससे हल्की राहत मिलने कि उम्मीद है। लेकिन ठंढ से अभी राहत नहीं मिलेगी। अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर (AWS) में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रहा.

नागौर चूरू झुंझनू में भी शीतलहर का अलर्ट

IMD के ताजा अपडेट के झुंझनू चूरू नागौर जिले में शीत लहर ( Cold Wave Alert ) का दौर जारी है. दोपहर बाद भी ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर कम नहीं हुआ. तापमान में आई गिरावट के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ और लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और गर्म पकवानों का सहारा लेते नजर आए.

वहीँ पिछले दिन यानी शनिवार को भीषण ठंड के कारण दोपहर बाद भी गलन बनी रही, जिससे आमजन के साथ-साथ किसान भी परेशान दिखे.

तेज हवाओं से ठिठुरा राजस्थान

IMD के नए अपडेट के अनुसार प्रदेश के ज़्यदातर जिलों में सर्दी का सितम जारी रहा. कई जिलों में अलसुबह से करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली उत्तरी ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. सुबह कोहरा छाया रहा और वहीँ धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं के कारण राहत नहीं मिली.