Posted inSikar News (सीकर समाचार)

महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए रखा करवा चौथ व्रत

सीकर, कृष्णम अपार्टमेंट में अखंड सुहाग का प्रतीक करवाचौथ का त्योहार सभी महिलाओं ने बड़े ही उल्लास,श्रध्दा और परंपरागत तरह से मनाया।महिलाओं ने धार्मिक स्थानों पर पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद धार्मिक रीति रिवाजों से पूरी भक्ति भाव के साथ करवाचौथ की कथा सुनकर पति की दीर्घायु और कष्ट निवारण के लिए उपवास रखा।इस मौके पर सीकर शहर में काफी हर्षोल्लास का माहौल देखा गया,सभी महिलाएं विशेष रूप से तैयार हुई नजर आयी, यहां तक की कई पुरुषों ने पत्नियों के लिए करवाचौथ का व्रत रखकर अपने जीवन साथी का पूरा साथ दिया। ‌‌स्नेहा खेतान ने बताया कि उपवासी महिलाओं ने चन्द्र उदय के दर्शन कर पकवानों, रोली,अक्षत एवं जल से चन्द्र देवता को अध्र्य देकर अपने पतियों के साथ उपवास खोला इस दौरान स्नेहा खेतान,सीमा सोनी,विनीता ढाका,दीक्षा कुमावत,रंजना,मेनका,अनीता पटवारी,मधु झाझुका,मेघा अग्रवाल,गीता चौधरी,शारदा,अनीता,सुनीता,सजना, मनीषा,कमला आदि महिलाएं उपस्थित रही।