Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज का पलसाना में स्वागत

जयपुर से चुरू आगमन पर

पलसाना, [राकेश कुमावत ] महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष रेहाना रियाज का पलसाना में शानदार स्वागत किया गया । स्वागत के दौरान जिला महिला सचिव अनिता चौधरी,सुभाष राव,नेमीचंद मीना,ब्लॉक कांग्रेस सचिव राजू बिजारनिया,इब्राहिम पंच,बाबूलाल कुमावत,रणवीर घटाला,बजरंग बिजारनियां,गुलाम रसूल,महेंद्र राव,अयूब ,गुलझारी ढेनवाल,मनीषा,रूबी खान ,किरण सहित अनेक युवा और युवतियां मौजूद रहे।इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने महिलाओं के ससक्तिकरण हेतु समुचित कदम और योजनाएं लागू कराने की बात कही। साथ ही राजस्थान सरकार का नियुक्ति पर आभार व्यक्त किया। रियाज अभी महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष भी है ।