Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

सांसद सुमेधानन्द सरस्वती कोटे से कार्य स्वीकृत

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से दो कार्यो के लिए 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से ग्राम पंचायत पिपराली में शहीद सरफुदीन उ.मा.वि. में कमरे बनाने श्यामगढ मे सी.सी इन्टरलॉक मय नाली निर्माण कार्य मूलाराम मीणा के घर से राजू मीणा के घर की और तक के कार्य करवाये जाएंगे।