Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर में एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत तीन घायल

फतेहपुर, बलोद बड़ी के पास अचानक सड़क के बीच में कुत्ता आ जाने से एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार सवार एक बराती की मौके पर मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को धानुका उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक को सीकर रेफर कर दिया। अन्य दो घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार सालासर के पास स्थित ग्राम कोलासर से डाबड़ी बरात आई हुई थी। शादी में शामिल होकर कार सवार सात लोग अपने गांव जा रहे थे कि बलोद बड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार हरफूल (65) पुत्र पूराराम 65 की मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल हुए सांवरमल को सीकर रेफर कर दिया गया। घायल प्रमोद व संजय सैन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ।