Posted inSikar News (सीकर समाचार)

याना महला ने नेशनल शूटिंग में साधा निशाना, अंतराष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल में हुआ चयन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थिति डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर)में 13 दिसंबर से शुरू हुई 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चौधरी घड़सीराम पब्लिक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा याना सुपुत्री हरिराम महला निवासी नारायण का बास ने 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में निशाना साध के अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल का ताज अपने नाम किया है।

शूटिंग चैंपियनशिप में सब यूथ व यूथ दोनों स्तर एक साथ में क्वालिफाई करने पर स्कूल व गांव में खुशी का माहौल हैl 67वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में कुल 40 टीमो के 5672 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया ।जिनमें लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि, साथ ही देश के सशस्त्र बलों और ओएनजीसी व रेलवे के निशानेबाज शामिल हुए ।