Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

आठवां निशुल्क विशाल भंडारे का आयोजन

श्री श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा

सादुलपुर,[नीरज सैनी ] श्री श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा हर साल की भांति इस साल भी आठवां निशुल्क विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष लखनलाल गूगलवा के अध्यक्षता में नवनिर्मित श्याम मंदिर राजगढ़ के पुजारी लालाराम दास जी महाराज जन कल्याण सेवा समिति सिवानी के पारुल जी भक्त के सानिध्य में शुभारंभ हुआ। सालासर पैदल भक्तजनों के लिए भंडारे में निशुल्क नाश्ता, दवाइयां, आधुनिक उपकरणों द्वारा मसाज सुविधा, निशुल्क खाना ,मीठे पानी, गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भंडारे में सभी सादुलपुर वासियों का पूरा तन मन धन से सहयोग रहा है। भंडारे में मिठाइयां, फल फ्रूट ,चाय, बिस्कुट, आइसक्रीम, लस्सी का वितरण किया जा रहा है। साथ के साथ राधा कृष्ण की भव्य झांकियों से वातावरण भक्ति मय बना हुआ है। भंडारे में कार्यकर्ताओं को श्री श्याम परिवार सेवा समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए।