Posted inSikar News (सीकर समाचार), धर्म कर्म

पांच महिनो बाद भक्तो के लिए खुले माँ जीण के द्वार

जीणमाता के द्वार आज आम श्रद्धालुओं के लिए खुले

सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए

दांतारामगढ़(नरेश कुमावत) अरावली की पहाड़ियों में स्थित शेखावाटी जनपद के प्रसिद्ध जीणमाता का मंदिर आज सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोरोना काल में 5 महीनों से भक्त मां जीण भवानी के दर्शन नहीं कर पा रहा थे। इस दौरान नवरात्रि में लगने वाला वार्षिक मेला भी आयोजित नहीं हो पाया। मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते रहे हैं। मंदिर प्रबंध कमेटी ने कोविड-19 के चलते आने वाले सभी भक्तों के लिए सरकारी निर्देशों की पालना करते व्यवस्था की है। कई महीनों के बाद खुले मंदिर में आज श्रद्धालुओं की आवक न के बराबर रही.मंदिर खुलने से इससे जुड़े दुकानदार खुश जरूर नजर आए। दरअसल पिछले 5 महीनों से मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद होने से इन दुकानदारों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा था। श्री जीणमाता मंदिर आज मंगल आरती से सभी आमजन भक्तो के लिए मंदिर के पट खोल दिये गए है और सभी प्रकार की व्यवस्था, सेनेटाइजर मशीन ओर टेप्मरेजेर ओर पूरे मंदिर में सेनेटाइजर से छिड़काव एवं यात्रियों की अच्छे से व्यवस्थाए की गई है। सोशल डिस्टेन्स से यात्रियों को दर्शन करवाये जा रहे है और 4 से 5 सेकंड पर यात्री को समय दिया जा रहा है ओर जैसे यात्री बढेगे उसी प्रकार व्यवस्था को बढ़ा दिया जाएगा।