Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2023 पर एक शाम बाबा श्याम के नाम 6 सितंबर को

file photo

बाल राधा कृष्ण व राधा कृष्ण युगल नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अखण्ड ज्योत के साथ सजेगा भव्य दरबार

राधाकृष्ण झांकी व फुलों की होली का भी होगा आयोजन व बच्चों के लिए झूले, मनभावन चाट व मटकी फोड़ लीला का भी होगा आयोजन

अलौकिक श्रृंगार के साथ होगी कीर्तन की बहार

लक्षमनगढ, [बाबूलाल सैनी ] यहां मोहन गार्डन में 6 सितंबर को शाम 5.15 बजे से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2023 को एक शाम बाबा श्याम के कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर कीर्तन की रस गंगा बहेगी वहीं बच्चों के लिए झूले, मन भावन चाट के साथ व मटकी फोड़ लीला का भी आयोजन होगा।

यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के ताराचंद कुमावत व विकास जांगिड़ ने बताया कि जगदम्बा टेन्ट हाऊस व वीके इवेन्ट्स एंड वेडिंग प्लानर की ओर से कि आयोजित कार्यक्रम में बाल राधा कृष्ण व राधा कृष्ण युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा जबकि अखण्ड ज्योत के साथ बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी सजाकर फुलों की होली खेली जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 551 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपए, तृतीय पुरस्कार 3100 रुपए तथा दस सांत्वना पुरस्कार 1100रुपये के रखें गये है। इस अवसर पर लोककलाकार पवन शर्मा निर्मल लक्षमनगढ, विजेंद्र भार्गव जयपुर, कोमल शर्मा जयपुर, प्रेम शर्मा लक्षमनगढ भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगे।