Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

बाबा बालक नाथ की पुण्यतिथि पर जागरण आयोजित

बूंटिया स्थित बूंटीनाथ आश्रम में

चूरू, निकटवर्ती गांव बूंटिया स्थित बूंटीनाथ आश्रम में बाबा बालक नाथ की पुण्यतिथि पर रविवार रात आयोजित जागरण में अनेक मठों से आए संतों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। आश्रम के महंत निरंजन नाथ ने बताया कि इससे पहले भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। शाम साढ़े सात बजे महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बाद में शुरू हुए जागरण में चंचल नाथ टीला झुंझुनूं के महंत ओमनाथ ने बलिहारी-बलिहारी म्हारै सतगुरुआं नै बलिहारी, कोई पीवो राम रस प्यासा, आवण की मन भावण की सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियों के दम पर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। आयोजन समिति के सुनील भाऊवाला ने बताया कि फदनपुरा मठ के संत विजय नाथ, भानीनाथ आश्रम चूरू के देवनाथ व विद्यानाथ, ददरेवा मठ के कृष्णनाथ, उदासर मठ के दयानाथ, झारिया धाम के महंत आकाश नाथ आदि ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी।