Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

बड़ वाले बालाजी के पौषबडे का हुआ आयोजन

मैन मार्केट में

अजीतगढ़ [विमल इंदौरिया] राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित मेन मार्केट में बड़ वाले बालाजी के पौष बड़ा महोत्सव आयोजित हुआ । इस अवसर पर पौष बड़ा महोत्सव की प्रसादी वितरित की गई और गुरु कृपा सुंदरकांड मंडली द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन हुआ। त्रिवेणी धाम के खोजी द्वाराचार्य श्री श्री 1008 रामरीछ पाल दास जी महाराज दास जी पधारे। महाराज श्री ने कहा कि राम नाम जपने से ही मानव का कल्याण संभव है ।आदमी को चाहिए कि 2 मिनट का समय निकालकर भगवान का नाम लेना चाहिए। जिससे मानव का कल्याण होता है । इस अवसर पर ग्यारसी लाल टेलर ,कृष्ण कुमार कुमावत, प्रकाश, संतोष सोमानी ,रामजीवन टेलर ,संजय टेलर ,सतीश चंद शर्मा ,प्रकाश अग्रवाल ,मीनू टेलर ,सुलोचना कुमावत समेत अनेक लोग मौजूद थे