Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

बाज्यावास में गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

सजीव झांकियों के करवाए गए दर्शन

दांतारामगढ (प्रदीप सैनी) निकटवर्ती ग्राम बाज्यावास के गढ़ गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। यह मंदिर दांतारामगढ़ परिक्षेत्र का केवल एकमात्र गणेश मंदिर होने से आसपास के सैकड़ों गांवों के श्रद्धालु महोत्सव में शामिल होते हैं। रविवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकालकर दोपहर 2:00 बजे से सजीव झांकियां की शोभायात्रा कस्बे व आसपास के गांवों से निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए। सोमवार सुबह 5:15 बजे भगवान श्री गणेश का दुग्ध अभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा। वही छप्पन भोग की झांकी सजाकर महाआरती की जाएगी सुबह 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा। गौरतलब है कि दांतारामगढ़ परिक्षेत्र का एकमात्र गणेश मंदिर होने पर हजारों श्रद्धालु मेले में शामिल भी होते हैं। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। इस मंदिर का निर्माण संत गोविंददास महाराज ने ग्रामीणों के सहयोग से करवाया था। हर बार गणेश चतुर्थी को मेले का आयोजन भी होता हैं।