Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की

शहर के विभिन्न मंदिरों में

रतनगढ़, जनपद में गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसी क्रम में सब्जीमंडी में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को पुजारी अणतराम काछवाल के सानिध्य में 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। दोपहर को श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर सामुहिक आरती की गई। वहीं सायं 6 बजे भगवान गणेश की शोभायात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से निकाली गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार, युवा नेता विकास रिणवां, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बाबु इन्दौरिया, वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित काफी संख्या में धर्मश्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं वार्ड संख्या 27 में स्थित शास्त्रीनगर नवयुवक मंडल के द्वारा दो दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव पर गणेश प्रतिमा की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। इस अवसर पर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई व भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं गणेश चतुर्थी पर्व पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगासर के प्रांगण व खेल मैदान में वृक्षारोपण किया गया। प्रेमसिंह द्वारा अपनी सेवानिवृति पर विद्यालय को 51 पौधे भेंट कियेे गए।