Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पापों का शमन करने एवं दुःखो को हरने वाली है भागवत कथा – व्यास सुनिता शर्मा

बुधवार को दूसरे दिन भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उमड़े श्रोता

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शीतला माता मंदिर मौहल्ला अंडेश्वरी अजीतगढ़ के पास मंगलवार से चल रही श्रीमद भागवत कथा में द्वितीय दिवस की रोचक कथा का प्रसंग सुनाया। बुधवार को मुख्य यजमान पांचू राम प्रजापति और हेमराज प्रजापति ने विधिवत पूजा अर्चना कर कथा श्रवण की। व्यास पीठ से साध्वी सुनीता बहिन ने कहा कि भागवत कथा सभी प्रकार के पापों का शमन करने एवं दुःखो को हरने वाली है। कथा पांडाल में श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर आनंद लिया।

इस अवसर पर आनंदी लाल,मूलचंद प्रजापति,गयारसी लाल राजोरिया,श्रवण राजोरिया,अर्जुन प्रजापति,राजस्थान ब्राह्मण महासभा सीकर के जिला महामंत्री दिनेश गोविंद शर्मा, कमलेश प्रजापति, वैद्य कैलाश चंद्र शर्मा आसपुरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालीराम बोहरा,साईं मन्दिर महंत सूरजदास महाराज,गोकुल प्रजापति, भागचंद , वैद्य मुरारी लाल भट्ट, रूडमल कुम्हार,मदन लाल प्रजापति,रामावतार खाती,गोपाल लाल जांगिड़,राम निवास प्रजापति,छीतर मल सैन, सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।