Posted inआध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), नीमकाथाना

एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम में भजन सम्राट संत प्रकाशदास महाराज देंगे प्रस्तुतियां

उदयपुरवाटी, जैतपुरा के निकट स्थित सेठ वाला कुएं के बालाजी मंदिर प्रांगण पर मंगलवार को एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम में भजन सम्राट संत प्रकाश दास महाराज सहित कई कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंग। इस दौरान संत सम्मेलन भी होगा। कार्यक्रम के आयोजक एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा ने बताया कि एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम में गौ सेवक व भजन सम्राट संत प्रकाश दास महाराज भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही गायक कलाकार बल्ली मोहनवाड़ी व पूजा डोटासरा भी कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगें। आयोजक दिनेश ओलखा के अनुसार कार्यक्रम में क्षेत्र के संतों का भी सम्मान किया जाएगा। विधित हो कि ओलखा के द्वारा गायों के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा आयोजन है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आस-पास के गांव में वाहनों व हॉर्डिग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।