Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भक्ति के आगें कोरोना काल भी नहीं आया आडे 18 वीं बार लाया जगदीश कावड़

निलकंठ शिवमंदिर में करेगा जलाभिषेक

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) दांता कस्बे का  शिवभक्त जगदीश प्रसाद कुमावत पिछले कई सालों से कावड़ लेकर आ रहा है । इस बार कोरोना काल में भी  18 वीं बार टपकेश्वर महादेव शाकम्बरी से कावड़  लेकर आया सोमवार को दांता कस्बे के रींगस रोड पर स्थित निलकंठ शिवमंदिर में जलाभिषेक करेगा। इसे पहले भी  जगदीश उत्तर प्रदेश के हरिद्वार और महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से व मध्यप्रदेश के उज्जैन व ओंकारेश्वर से कावड़ ला चुका है ।  जगदीश दो वर्ष पहले ग्यारह सौ किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ लेकर आया था।