Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भक्तों ने चढ़ाया माता शीतला पर ठंडा जल

शीतला अष्टमी के मौके पर

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) शीतला अष्टमी के मौके पर आज बुधवार को कस्बे के शीतला स्कूल में भव्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें भक्तजनों ने माता शीतला के मंदिर में माता को ठंडा जल चढ़ाया तथा बासी पकवान का भोग लगाया सुबह जल्दी ही महिलाओं ने अपने घर से बांसी पकवान लेकर मंदिर आए तो दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी फैलने के बाद सरकार के अलर्ट का भक्तजनों पर किसी प्रकार का असर दिखाई नहीं दिया। पूरे मेले के दौरान बहुत ही शांति से लोगों ने माता शीतला के दर्शन किए और ठंडा जल चढ़ाया।