Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भैरू बाबा का वार्षिक लक्खी मेला सम्पन्न

लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई बाबा के दरबार में हाजिरी

रींगस, लोक देवता भैरू बाबा के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन रविवार को हुआ। मेले में प्रदेश सहित आसपास के अनेक राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र जोहड़ी में स्नान करके बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। पूजा अर्चना करके बाबा से मनोकामनाएं मांगी। मेले व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन व सामाजिक संगठनों के द्वारा विशेष व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। बाबा के दरबार में शनिवार मध्यरात्रि से ही भोग आरती के बाद श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था जो कि रविवार को देर शाम तक भी जारी रहा। मंदिर कमेटी द्वारा बनाई गई जिकजैक से श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की का सामना नहीं करना पड़ा। मन्दिर कमेटी द्वारा भी मेले में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया तथा बाबा को पगड़ी धारण करवाई गई जो कि श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र रही।