Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भेरू जी मंदिर रींगस की एक मुट्ठी मिट्टी भेजी अयोध्या

अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र की योजना से योजना अनुसार भारतवर्ष के समस्त प्रमुख धार्मिक स्थलों की एक मुट्ठी पवित्र मिट्टी अयोध्या भिजवाई जा रही है। इसी के चलते पवित्र धार्मिक स्थल भेरू जीमन्दिर रींगस की पवित्र मिट्टी अयोध्या के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा भिजवाई गई । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष उमाशंकर , अजय मिश्रा रींगस ,प्रखंड संयोजक नितेश सोनी, श्याम सुंदर सोनी खंड कार्यवाहक ओम प्रकाश शर्मा, फूल चंद गुर्जर समस्त भेरुजी मंदिर परिवार के सदस्य उपस्थित थे।