Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

भ्रमण कर चूरू पहुंचने पर बाबोसा गुणगान यात्रा का स्वागत

Shekhawati Live Logo

दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान का भ्रमण कर चूरू पहुंचने पर बाबोसा गुणगान यात्रा का बालाजी बाबोसा मन्दिर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा 28 अक्टूबर को दिल्ली से बाबोसा की परम आराधिका मंजु बाईसा मन्दिर के सानिध्य में रवाना हुई। यात्रा सैंकउ़ो वाहनों में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। यात्रा हांसी, सादुलपुर, बीकानेर व सरदारशहर होते हुए एक अक्टूबर को चूरू पहुंची। जहां पर बाबोसा भक्तमण्डल के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। बाबोसा के परम भक्त प्रकाश कोठारी के नेतृत्व में आयोजित इय यात्रा में बाबोसा के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। ट्रस्ट की ओर से राकेश भाटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।