Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

चुरू में भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा

 श्रीराम मन्दिर में भागवत कथा के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक महामण्डलेश्वर साध्वी करूणागिरि ने कहा कि कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को कथा का सुननी चाहिए। कथा का श्रावण सुनने से कष्टों का निवारण होता है। कथा के जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि कथा के शुभारंभ पर श्रीराम मन्दिर से महिलाओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। कथा के मुख्य यजमान देवकीनन्दन शर्मा ने भागवत महापुराण को शिरोधार्य कर कलश यात्रा की अगुवानी की।