Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

चुरू में भगवत प्रेमी सत्संग मण्डल की तरफ से सुन्दरकाण्ड पाठ

 जिला मुख्यालय स्थित खेमका शक्ति मन्दिर के पास भगवत प्रेमी सत्संग मण्डल की ओर से विमलादेवी शर्मा के सानिध्य में सुन्दरकाण्ड पाठ व लक्ष्मी माता पाठ में श्रद्धालुओं ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। पाठ वाचन में जो भी राशि प्राप्त होती है वो राशि हनुमानगढ़ी गौ सेवा संस्थान में प्रदान की जाती है।