Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू में छात्राओं ने धर्मस्तूप पर लोगो को तिलक लगाकर मनाया नव वर्ष

नव संवत्सर चैत्र शुक्ला प्रतिपदा 2075 को नवरात्रा स्थापना के शुभ अवसर मां अम्बे की घट स्थापना पर सुबह 10 बजे श्रीविश्वकर्मा मन्दिर प्रबन्धक समिति के सौजन्य से की गई। समस्त मानव जाति के सुखद भविष्य की मंगल कामना करते हुए सभी उपास्थित जांगिड़ समाज बन्धुओं ने मैया की पूजा अर्चना की। इसी क्रम में सवाई सागर बगीची के मां दुर्गा शक्ति मन्दिर में घट स्थापना करवाई। इसी प्रकार मोदेगौद सिंगी सरस्वती बा. उमा. आ.वि.मंदिर स्टॉफ व छात्राओं ने धर्मस्तूप पर सभी लोगों को नववर्ष के उपलक्ष पर तिलक लगा कर प्रसाद देकर हिन्दू नव वर्ष की बधाई दी। इसी प्रकार भारत विकास परिषद चूरू की ओर से स्थानिय सुभाष चौक पर सुबह 8 बजे से चूरू जनपद को नव वर्ष की शुभकामना दी। इसी प्रकार विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से हिन्दू नव वर्ष शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष महावीर महर्षी ने शोभा यात्रा को रवाना किया।