Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू में करणी ग्रुप की ओर से निर्जला एकादशी पर गन्ने का रस पिलाया

कलेक्ट्रेट के आगे करणी ग्रुप की ओर से निर्जला एकादशी पर ग्रुप के सदस्यों ने राहगीरों को गन्ने का रस पिलाकर पुण्य कमाया। झारिया मोरी पर कृष्ण मन्दिर के पुजारी प्रभुदयाल शर्मा के सानिध्य में निर्जला एकादशी पर राहगीरों को नींबु का शरबत पिलाकर पुण्य कमाया। पंखा सर्किल पर निर्जला एकादशी के अवसर पर कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्ताक खान की ओर से राहगीरों को निम्बू पानी व शर्बत पिलाया गया।