Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चुरू में महावीर जयन्ती समारोह का आयोजन

 महावीर जयन्ती पर दिगम्बर एवं श्वेताम्बर समस्त जैन समाज की ओर से उत्साहपूर्वक जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। तेरापंथ भवन से शोभायात्रा को धूमधाम से मनाया गया। शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए दिगम्बर जैन मन्दिर बैण्डबाजे के साथ पहुंची। जैन मन्दिर में डॉ.एमएल श्यामसुखा ने जैन ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ.एमएल श्यामसुखा ने भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मण्डल और कन्या मण्डल ने गीतिकाएं प्रस्तुति दी।