Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू में राजस्थान दिवस पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री राममंदिर में उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर की अध्यक्षता में भक्ति संगीत संध्या आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार महिपाल सिंह, समाज सेवी प्रमोद मंडावेवाला, राजेश मंडावेवाला सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं महिला व पुरूष श्रद्वालु उपस्थित थे। भक्ति संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा ईश्वर वन्दना से सरोबार भक्ति संगीत प्रस्तुत किये गये।