Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू में शोभायात्रा के साथ भागवात कथा का शुभारम्भ

श्री ऋषि आश्रम सेवा समिति के तत्वधान में भागवात कथा का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसकी शोभायात्रा गंगा माई मंदिर से प्रारम्भ होकर लोहिया हवेली पहुंची। शोभायात्रा में चुरू, मुम्बई से आए हुए साधकों ने माग लिया। जगह-जगह पर पुष्पवृष्टि व आरती के द्वारा भागवत जी का पुजन हुआ इसके पश्चात् अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता पूज्य राघव ऋषि के द्वारा प्रारम्भ हुई। अनेक श्रद्वालु गणमान्यों ने माल्यार्पण के द्वारा ऋषि का स्वागत किया। कथा के माध्यम से सच्चिदानन्द प्रभु की प्रात्ति होती है।