Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चूरू में श्री बालाजी बाबोसा महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

स्थानीय श्री बालाजी बाबोसा महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव बुधवार को ब्रहम मुहूर्त में पावन पंचमी पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबोसा महाराज का दिव्य श्रृंगार किया गया। आरती के समय सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार एवं देश-प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की। इससे पूर्व मंगलवार को मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जागरण में भजन गायक सुरेश सैनी एण्ड पार्टी ने अपनी सुमधुर आवाज में एक से बढक़र एक भजन प्रस्तुतियां देकर बाबोसा महाराज को रिझाया। गंगानगर की आरती बेनीवाल, सुजानगढ़ के राजकुमार, चूरू के मनीष व शिवरतन एवं बाबोसा भक्त मण्डल चूरू ने शानदार भजन प्रस्तुतियां दी। जागरण से पूर्व मंदिर के पुजारी ने बाबोसा महाराज की दिव्य ज्योत प्रज्जवलित कर हवन किया जिसमें मंदिर के ट्रस्टी एच.एम. जैन एवं राजेश जैन उपस्थित थे। पावन पंचमी के पश्चात् विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।